Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

अहमदाबाद में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

अहमदाबाद में निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
X

गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा शुरू हुो चुकी है। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पहले भगवान के दर्शन और पूजन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौके पर पहुंचे। इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। रथयात्रा के मद्देनजर बरे मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। बता दें कि भगवान जगन्नाथ की यह रथ यात्रा कोरोना कर्फ्यू के दौरान निकाली जा रही है ताकि लोग इसमें शामिल न हो सकें।

अधिकारियों के मुताबिक 144वीं रथयात्रा को सादा तरीके से निकाला जा रहा है और कम घंटों में ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। कोरोना कर्फ्यू के दौरान निकाली जा रही इस रथयात्रा में इस बार लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा 12 घंटे में पूरी की जाती थी लेकिन इस बार इसके 3-4 घंटे में ही पूरा होने का अनुमान है।

Next Story
Share it