राजस्थानी पगड़ियों पर ऑनलाइन कार्यशाला का हुवा आयोजन
राजस्थान की आन बान शान है पगड़ी - पवन व्यास
जवाहर कला केंद्र द्वारा, इस वर्ष माह जून-जुलाई में विविध आयु वर्ग के प्रतिभागियों हेतु ऑनलाइन लर्निंग सत्र / कार्यशालाओं काआयोजन दिनांक 15 जून 2021 से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गतविविध कला-रूपों के विषय-विशेषज्ञों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को बीकानेर के कलाकार पवन व्यास द्वारा पगड़ी बांधने की वर्कशॉप का ऑनलाइन माध्यम से आयोजन किया गया । जिसमें राजस्थान के अलग अलग जगहों से लोग जुड़े साथ ही इस बार युवाओ के साथ साथ लड़कियों व महिलाओं में भी साफा सीखने का उत्साह देखा गया । वर्कशॉप में राजस्थान की विभिन्न पगड़ियों कि शैलियों को बताया गया साथ ही जोधपुरी , बीकानेरी जैसलमेरी आदि प्रकार के साफों को बांधने का सही तरीका बताया गया । पवन व्यास ने बताया कि जयपुर के जवाहर कला केंद्र द्वारा आयोजित इस आजोजन में कला व कलाकार दोनों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही युवा पीढ़ी सभी कलाओं से परिचित हो सकेंगे ।