Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

DM की दादागिरी! युवक का मोबाइल तोड़ा, मारा थप्पड़

DM की दादागिरी! युवक का मोबाइल तोड़ा, मारा थप्पड़
X

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोरोना लाकडाउन के नाम पर एक कलेक्टर ने शर्मनाक हरकत की है। कलेक्टर ने अपनी प्रशासनिक ताक़त का बेजा इस्तेमाल कर बच्चे के हाथ से मोबाइल छीन कर पटक दिया और फिर थप्पड़ भी जड़ दिया। इतना ही नहीं कलेक्टर साहब इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को इस 13 साल के युवक को पीटने का भी हुक्म दे दिया जिसके बाद युवक को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े। किसी ने डंडा मारने वाले डीएम रणवीर शर्मा का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

युवक ने दिखाई थी दवा की पर्ची

जिस युवक के साथ कलेक्टर रणवीर शर्मा ने यह अमानवीय हरकत की, उसने बकायदा रणवीर शर्मा को अपनी दवाई की पर्ची भी दिखाई और बताया कि वो दवा लाने मेडिकल स्टोर जा रहा था। लेकिन डीएम रणवीर शर्मा नहीं मानें और उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि यह उनका वीडियो बना रहा है। इतना ही नहीं युवक का मोबाइल पटकने तथा सुरक्षाकर्मियों से पिटवाने के बाद उन्होंने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी आदेश दे दिए।


घटना के बाद जिस युवक के साथ डीएम ने अभद्रता की थी उसके पिता ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी तथा उन्हें कोरोना वैक्सीन का टीका लगा है जिसके कारण उन्होंने अपने बेटे को बाहर दवा लेने भेजा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने जो उनके बेटे के साथ व्यवहार किया, वो तकलीफदेह हैं।

कलेक्टर ने मांगी माफी

वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर, डीएम रणवीर शर्मा ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा, ' मेरा किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था। वह (युवक) टीकाकरण के लिए बाहर आया था लेकिन उसके पास कोई उचित दस्तावेज नहीं था। बाद में उसने कहा कि वह अपनी दादी से मिलने जा रहा है। जब उसने दुर्व्यवहार किया तो मैंने उसे गुस्से में थप्पड़ मार दिया। वह 13 साल का नहीं बल्कि 23-24 साल का था। मुझे अपने व्यवहार के लिए खेद है और मैं माफी मांगता हूं।' सोशल मीडिया पर डीएम को सस्पेंड करने की मांग उठ रही है और लोग लगातार वीडियो को शेयर कर डीएम के खिलाफ एक्शन लेने को कह रहे हैं।



Next Story
Share it