Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

टीकाकरण के लिए ड्राइव थ्रू टीका केंद्र शुरू

X

मोहाली : जिला प्रशासन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए दो ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्रों की शुरूआत की है। इन केंद्रों पर टीकाकरण करवाने आने वालों को किसी तरह के पंजीकरण की जरूरत नहीं है। व्यक्ति अपने कार में बैठ कर आराम से टीका लगवा सकता है। प्रशासन की ओर से एक केंद्र मोहाली स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स और दूसरा पक्कडिलिया, मुल्लांपुर में स्थापित किया गया है। सुबह 10 से 4 बजे तक 45 प्लस और फ्रंट लाइन वकर्स जहां पहुंच कर टीका लगवा सकते है। केंद्रों को 300 टीके मिले जबकि 100 टीके और मांगे जाएंगे।

जिले के डीसी गिरीश दयालन ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण भी जरूरी है। टीकाकरण के लिए लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले इसकी पूरी कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है। उक्त योजना भी इसी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जिले के प्राइमरी और कम्यूनिटी हेल्थ सेंटरों में टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ गैर सरकारी संगठन भी टीकाकरण के लिए कैंप लगा रहे है।



जिला पुलिस की ओर से टीकाकरण स्थल के लिए वरिष्ठ नागरिकों को फ्री कैब सेवा भी प्रदान कर रही है। डीसी ने कहा कि जो लोग टीकाकरण करा चुके हैं उन्हें भी मास्क और गाइडलाइन की पालन करना जरूरी है। ड्राइव थ्रू पर टीकाकरण करवाने जाने वालों के लिए नाम, जन्म तिथि / आयु, मोबाइल नंबर और एक आईडी कार्ड सहित विवरणों को साथ लेना होगा। कार में टीकाकरण के बाद, टीकाकरण वाले व्यक्ति को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में अपनी कार में इंतजार करना होगा। यदि आवश्यक हो चिकित्सीय सहायता के लिए कार का हार्न बजाना होगा।

वहीं लोगों की ओर से प्रशासन की ओर से शुरू की योजना की तारीफ की गई। टीका लगाने के लिए पहुंचे गायक गिल सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से ये बेहतर कदम उठाया है। इससे लोगों का समय बचेगा। टीकाकरण केंद्रों पर भी भीड़ कम होगी।

Next Story
Share it