गुजरात: भावनगर के जनरेशन अस्पताल में लगी आग, ICU में एडमिट थे 70 मरीज
BY Anonymous12 May 2021 2:24 AM GMT
X
Anonymous12 May 2021 2:24 AM GMT
गुजरात के भावनगर स्थित जनरेशन अस्पताल में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर लगी, जहां आईसीयू बेड थे. जब आग लगी, उस वक्त आईसीयू में 70 से ज्यादा मरीज एडमिट थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी. आग लगते ही सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. इस वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई है. फिलहाल, मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया.
Next Story