Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

गुजरात: भावनगर के जनरेशन अस्पताल में लगी आग, ICU में एडमिट थे 70 मरीज

गुजरात: भावनगर के जनरेशन अस्पताल में लगी आग, ICU में एडमिट थे 70 मरीज
X

गुजरात के भावनगर स्थित जनरेशन अस्पताल में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर लगी, जहां आईसीयू बेड थे. जब आग लगी, उस वक्त आईसीयू में 70 से ज्यादा मरीज एडमिट थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी. आग लगते ही सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. इस वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई है. फिलहाल, मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया.

Next Story
Share it