Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

संकट की घड़ी में दत्तात्रेय सावंत ने जीता दिल, मरीजों को ऑटो रिक्शा से मुफ्त में पिक अप और ड्रॉप की सुविधा दे रहे

संकट की घड़ी में दत्तात्रेय सावंत ने जीता दिल, मरीजों को ऑटो रिक्शा से मुफ्त में पिक अप और ड्रॉप की सुविधा दे रहे
X

देश भर में कोरोना महामारी का कहर जारी है. महाराष्ट्र में इस महामारी की सबसे अधिक मार पड़ी है. संकट की इस घड़ी में कई सारे लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इनमें से ही एक मुबंई के रहने वाले दत्तात्रेय सावंत हैं. सावंत एक स्कूल टीचर हैं. साथ ही वो ऑटो रिक्शा भी चलाते हैं. महामारी काल में वो कोरोना मरीजों को मुफ्त में रिक्शे की सवारी मुहैया करा रहे हैं.

सावंत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं अस्पतालों से मरीजों को मुफ्त में पिक अप और ड्रॉप की सुविधा देता हूं. जब तक कोरोना संकट खत्म नहीं हो जाता तब तक मैं अपनी सेवा जारी रखूंगा."



Next Story
Share it