विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 12 कोरोना मरीजों की मौत
BY Anonymous23 April 2021 1:01 AM GMT
X
Anonymous23 April 2021 1:01 AM GMT
मुंबई में विरार के एक कोविड अस्पताल में आज तड़के आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है. विरार पश्चिम में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में भयंकर आग लग गई. वसई विरार नगर निगम ने बताया, इस हादसे में 13 मरीजों की मौत हो गई. 17 कोविड मरीजों का यहां इलाज चल रहा था. घायल मरीजों को नजदीक के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. ये आग चार मंजिला अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी. फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.
आखिर हादसे की वजह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है.
Next Story