शहडोल-मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी, 6 मरीजों ने दम तोड़ा
BY Anonymous18 April 2021 3:09 AM GMT
X
Anonymous18 April 2021 3:09 AM GMT
शहडोल-मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन कमी हो गई है, देर रात लिक्विड ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन की कमी के कारण 6 मरीजों की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने भी ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 6 मौतों की पुष्टि कर दी है, डीन ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब सिर्फ अति गंभीर मरीजों को ही ऑक्सीजन दी जा रही है.
Next Story