Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

रायपुर: अस्पताल के ICU में लगी आग, 5 लोगों की मौत

रायपुर: अस्पताल के ICU में लगी आग, 5 लोगों की मौत
X

रायपुर के पचपेड़ी नाका के पास स्थित राजधानी अस्पताल में आग लगने की खबर है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है. इस अस्पताल में कोरोना के मरीज भी भर्ती थे. यहां लगभग 50 मरीजों का इलाज चल रहा था. वहीं आग लगने की वजह आईसीयू में शॉर्ट सर्किट, बताई जा रही है.

मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहीं मृतकों में एक की आग लगने से और दूसरे की आग के बाद ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हो जाने से हुई है. पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य किया.



Next Story
Share it