Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

'सोचना क्‍या जो भी होगा देखा जाएगा', कोरोना मरीजों का कुछ इस तरह दिल बहला रहे हैं वॉरियर्स

सोचना क्‍या जो भी होगा देखा जाएगा, कोरोना मरीजों का कुछ इस तरह दिल बहला रहे हैं वॉरियर्स
X

अहमदाबाद : कोरोना का संक्रमण किसी का भी हौसला पस्‍त कर सकता है। फिर जिन लोगों को अस्‍तपालों में भर्ती क‍िए जाने की नौबत आती है, उनके बारे में आसानी से समझा जा सकता है। लेकिन अस्‍पतालों में कोरोना वॉरियर्स न केवल मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं, बल्कि वे तरह-तरह से उनका हौसला भी बढ़ा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेल्‍थवर्कर्स गाने की धुन पर डांस करते हुए मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं।

यह वीडियो गुजरात के एक अस्‍पताल का है, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के बीच 1990 के दशक की फिल्‍म 'घायल' का लोकप्रिय गीत 'सोचना क्‍या है, जो भी होगा देखा जाएगा की धुन पर थिररकते नजर आ रहे हैं।



Next Story
Share it