Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

गरीब के पास ना बिजली, ना करंट और वो जब रात को उठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा: बदरुद्दीन अजमल

गरीब के पास ना बिजली, ना करंट और वो जब रात को उठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा: बदरुद्दीन अजमल
X

गोवाहाटी: असम में इन दिनों विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है। दो चरण का मतदान हो चुका है जबकि एक चरण की वोटिंग बांकी है। इन सबके बीच ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने जनंसख्या वृद्धि को लेकर एक बेतुका बयान बयान दिया है। एक समाचार वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान बदरुद्दीन अजमल ने बढ़ती जनसख्या को लेकर ऐसा तर्क दिया कि जो गले से नहीं उतरता है।

अजमल ने कहा कि जनसंख्या एक समस्या है इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है। जब अजमल से पूछा गया की बढ़ती जनसंख्या का समाधान क्या है? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'उनके पास मनोरंजन के लिए क्या आपने दिया? टेलिवीजन उनके पास है? रहने के लिए तो घर नहीं है। हवा के लिए पंखा उनके पास नहीं है। करंट नहीं है, बिजली नहीं है। इंसान हैं वो भी। गरीब जब रात को उठेगा, मियां-बीबी हैं, दोनों जवान हैं। क्या करेंगे? बच्चे ही तो पैदा करेंगे और क्या करेंगे?'

अजमल ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक जनसंख्या है और इसका समाधान ये ही कि बच्चों को तालीम दो, पढ़ाओ लिखाओ और बाद में वो खुद अच्छे बुरे की पहचान करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब अजमल ने ऐसा बयान दिया हो। अक्टूबर 2019 में भी उन्होंने कुछ इसी तरह का बयान दिया था और कहा था कि मुस्लिम किसी की नहीं सुनेंग, बच्चे पैदा करते रहेंगे।

Next Story
Share it