छत्तीसगढ़: बाघ की खाल लेकर महाशिवरात्रि में अनुष्ठान करने पहुंचे 5 पुलिस वालों समेत आठ गिरफ्तार
रायुपर. बस्तर में बाघ के खाल की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने आठ लोगों को दबोचा है. बताया जा रहा है कि इनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी के नेतृत्व में पुलिस ने रातभर आपरेशन चलाया. शुक्रवार सुबह इनकी गिरफ्तारी की गई. ये सभी लोग महाशिवरात्रि पर बाघ की खाल लेकर अनुष्ठान करने पहुंचे थे.
इस कार्रवाई में सीएफ मोहमद शाहिद भी शामिल रहे. पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आरोपित लंबे समय से शिकार में संलिप्त रहे. इनपर नजर रखी जा रही थी. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें बीजापुर के अनिल कुमार, राकेश, पवन कुमार, अरुण मोडय़ाम, बाबूलाल मज्जी, दंतेवाड़ा से हरप्रसाद गावड़े, सुरेंद्र कुमार तथा जगदलपुर के भोजराम ठाकुर शामिल हैं.
@CG_Police @dmawasthi_IPS86#Chhattisgarh #Bastar #CgForest
— 𝑽𝑰𝑱𝑨𝒀 𝑻𝑰𝑾𝑨𝑹𝑰 🇮🇳 (@vijaytiwarilive) March 12, 2021
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में बाघ की खाल के साथ आठ लोग गिरफ्तार, एक TI समेत पांच पुलिसकर्मी, दो स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे। बीजापुर से बाघ की खाल लाने की आशंका, बस्तर पुलिस व फॉरेस्ट टीम की संयुक्त कार्रवाई। @suryakantvsnl pic.twitter.com/nDCUJe2RUe
आरोपितों से पूछताछ में कुछ और मामलों के पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. वहीं, आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर के कुछ लोग महाशिवरात्रि पर कोई अनुष्ठान करने बाघ की खाल लेकर जगदलपुर आये थे. सूचना पर दबिश देकर उन्हें पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि मामले में कुछ पुलिसकर्मी संलिप्त हैं, पर थाना प्रभारी कोई नहीं है. अभी आरोपितों से पूछताछ चल रही है. यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें खाल कहां से मिली.