Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

मुंबई: LPG गोदाम में लगी आग, कई सिलेंडर में ब्लास्ट, चार घायल

X

मुंबई के वर्सोवा इलाके में बुधवार सुबह एक गोदाम में आग लग गई. यारी रोड स्थित सिलेंडर गोदाम में भयंकर आग लगी है. कई सिलेंडर अब तक ब्लास्ट हो चुके हैं इस हादसे में चार लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंच गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, आग लेवल-2 की है. गोदाम के कई वीडियो में सिलेंडर ब्लास्ट को सुना जा सकता है. आग सुबह 10.10 बजे लगी. इस गोदाम में गैस सिलेंडर रखे जाते हैं, इसलिए कई सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं. इलाके को खाली करा लिया गया है. 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.


Next Story
Share it