Home > राज्य > अन्य राज्य > ममता बनर्जी पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, कहा- खिसक चुकी है दीदी की जमीन
ममता बनर्जी पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, कहा- खिसक चुकी है दीदी की जमीन
BY Anonymous9 Jan 2021 8:34 AM GMT
X
Anonymous9 Jan 2021 8:34 AM GMT
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्दवान से ममता बनर्जी सरकार पर हमला किया है. एक मुट्ठी चावल कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए नड्डा ने कहा कि आपने हमारे स्वागत के लिए जो जोश दिखाया है इसके साथ आपने तय कर दिया है कि ममता सरकार को दरवाजा दिखाने का फैसला आपने तय कर लिया है. बीजेपी पश्चिम बंगाल सरकार में सरकार बनाने जा रही है. नड्डा ने कहा कि आपकी खुशी विश्वास बताती है कि पब्लिक हमारा स्वागत करने के लिए तैयार है.
Next Story