Home > राज्य > अन्य राज्य > कर्नाटक : तार-तार हुई सदन की मर्यादा, कांग्रेस MLC ने स्पीकर को कुर्सी से खींचा
कर्नाटक : तार-तार हुई सदन की मर्यादा, कांग्रेस MLC ने स्पीकर को कुर्सी से खींचा
BY Anonymous15 Dec 2020 9:09 AM GMT
X
Anonymous15 Dec 2020 9:09 AM GMT
कर्नाटक विधान परिषद में सदन की मर्यादा उस समय तार-तार हो गई, जब कांग्रेस एमएलसी ने जबरदस्ती विधान परिषद के अध्यक्ष को कुर्सी से उतार दिया। इस मामले में कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी और जेडीएस ने जब सदन ऑर्डर में नहीं था, तब गैरकानूनी तरीके से चेयरमैन बना दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा यह असंवैधानिक काम करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने उन्हें चेयर से नीचे उतरने को कहा। हमें उन्हें कुर्सी से उतारना पड़ा, क्योंकि यह अवैध था। इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
#WATCH Karnataka: Congress MLCs in Karnataka Assembly forcefully remove the chairman of the legislative council pic.twitter.com/XiefiNOgmq
— ANI (@ANI) December 15, 2020
Next Story