Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

फिर डराने लगा Corona, अहमदाबाद के बाद गुजरात के 3 और जिलों में कल से फिर नाइट कर्फ्यू

फिर डराने लगा Corona, अहमदाबाद के बाद गुजरात के 3 और जिलों में कल से फिर नाइट कर्फ्यू
X

कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के बीच गुजरात के 3 शहरों में फिर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने बताया कि गुजरात के 3 शहरों सूरत, वडोदरा और राजकोट में कल (21 नवंबर) से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.

गुजरात में आज से अहमदाबाद में फिर से कर्फ्यू लगाए जाने के बाद 3 अन्य जिलों में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 20 नवंबर से 23 नवंबर तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. अहमदाबाज में शुक्रवार से ही नाइट कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. जबकि 3 अन्य जिलों में कल शनिवार से नाइट कर्फ्यू लगेगा.

इससे पहले अहमदाबाद में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच गुजरात सरकार और अहमदाबाद नगर निगम ने गुरुवार को शहर में फिर से कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया था. शहर में रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

नाइट कर्फ्यू के आदेश के साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और मास्क लगाने की अपील की गई है. नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की ही दुकानें खुले रहेंगी. साथ ही राज्य की विजय रूपाणी सरकार ने अहमदाबाद के लिए 20 अतिरिक्त एंबुलेंस, 300 डॉक्टर और 300 मेडिकल छात्रों को आवंटित किया है.

कोरोना मरीजों के लिए अहमदाबाद के 7 सरकारी अस्पताल और 76 प्राइवेट कोविड अस्पताल को मिलाकर कुल 7,279 बेड की व्यवस्था है. इनमें से 1,500 बेड फिलहाल खाली हैं जिसमें 1,000 बेड सरकारी अस्पताल में और 501 बेड प्राइवेट अस्पतालों में खाली हैं.

Next Story
Share it