Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

निकिता तोमर हत्याकांड: SIT ने 11 दिन में दाखिल की चार्जशीट

निकिता तोमर हत्याकांड: SIT ने 11 दिन में दाखिल की चार्जशीट
X

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड में एसआईटी ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस केस की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी, जिसने 11 दिन में चार्जशीट फाइल कर दी. एसआईटी ने शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे फरीदाबाद जिला अदालत की सुविधा कोर्ट के सुविधा केंद्र में 700 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी.

पूरी चार्जशीट करीब 700 पन्नों की है, जिसमें 60 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. एसआईटी ने इस चार्जशीट को 11 दिनों में तैयार किया है. केस को पुख्ता बनाने के लिये चार्जशीट में डिजिटल फॉरेंसिक एवं मेटेरियल एविडेंस भी रखा गया है. पुलिस अधिकारियों ने चार्जशीट दाखिल करने के पहले लीगल पहलुओं को वरिष्ठ अधिकारियों से स्कूटनी भी कराई.

पुलिस का कहना है कि चार्जशीट दाखिल करने से पहले तमाम पहलुओं का ध्यान रखा गया और उनकी कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द और कड़ी सजा दिलाई जा सके.

बीती 26 अक्टूबर की शाम फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर पेपर देकर कॉलेज से निकल रही थी. इसी दौरान, दो युवकों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण करने की कोशिश की. निकिता के विरोध करने पर एक आरोपी ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार से फरार हो गए.

सीसीटीवी में कत्ल की यह वारदात कैद हो गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपी तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. इसके अलावा तौसीफ को हथियार देने वाले अजरु को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. तौसीफ, निकिता के साथ पढ़ता था और शादी करना चाहता था. निकिता ने शादी से इनकार कर दिया था.

Next Story
Share it