फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला के डॉक्टरों ने किर्गिस्तान के मरीज के चेहरे से फुटबॉल के आकार का 4.5 किलोग्राम कैंसरग्रस्त ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला

मरीज को मिला नया जीवन – उपलब्ध मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार यह अब तक के सबसे बड़े फेशियल ट्यूमर में से एक
नई दिल्ली, 05 दिसंबर 2025:
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला, नई दिल्ली की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने एक अत्यंत दुर्लभ और जटिल सर्जरी में सफलता प्राप्त करते हुए किर्गिस्तान के 48 वर्षीय मरीज के चेहरे से 4.5 किलोग्राम वज़न तथा लगभग फुटबॉल के आकार (19x18 सेमी.) का कैंसरग्रस्त ट्यूमर (एक्स्ट्रा-स्केलेटल ऑस्टियोसारकोमा) निकालकर उनकी जान बचाई। जब मरीज अस्पताल पहुँचे, ट्यूमर उनके चेहरे के दाएं हिस्से से बाहर लटका हुआ था, जिस कारण उन्हें भारी दर्द, संक्रमण और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा था। ट्यूमर इतना बड़ा था कि मरीज को यात्रा के दौरान इसे हाथ से सहारा देना पड़ता था।
दिल्ली-एनसीआर के कई अस्पतालों ने इस उच्च-जोखिम वाले मामले को संभालने से मना कर दिया था, जिसके बाद मरीज को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला लाया गया। यहाँ विस्तृत जांच – फुल-बॉडी PET CT, चेहरे और गर्दन का MRI तथा अन्य रूटीन टेस्ट – किए गए, जिनसे पता चला कि ट्यूमर उनके गाल, जबड़े और गर्दन तक फैल चुका था और किसी भी समय फटकर जानलेवा ब्लीडिंग का कारण बन सकता था।
डॉ. अर्चित पंडित (डायरेक्टर एवं HOD, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) के नेतृत्व में डॉ. विनीत गोयल और डॉ. कुशल बैरोलिया की टीम ने लगभग 10 घंटे चली जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान ट्यूमर के पास कई महत्वपूर्ण रक्तवाहिकाएँ होने के कारण भारी रक्तस्राव का जोखिम बना हुआ था। फिर भी टीम ने कुशलता से कैंसरग्रस्त ट्यूमर के साथ आसपास की त्वचा, लार ग्रंथियाँ, चेहरे की मांसपेशियाँ और प्रभावित लिंफ नोड्स भी हटा दिए। इसके बाद पीठ से त्वचा व मांसपेशी लेकर मरीज के आधे चेहरे का पुनर्निर्माण (हेमी-फेस रिकंस्ट्रक्शन) किया गया।
सर्जरी सफल रही और मरीज को मात्र 6 दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस मामले पर अपनी राय देते हुए डॉ. अर्चित पंडित ने कहा, “एक्स्ट्रा-स्केलेटल ऑस्टियोसारकोमा बेहद दुर्लभ कैंसर है और ऐसे मामलों की संख्या दुनियाभर में 100 से भी कम है। चेहरे और गर्दन में इसका होना और भी असामान्य है। यह हमारे द्वारा अब तक निकाले गए सबसे बड़े हेड-एंड-नेक सॉफ्ट टिश्यू सारकोमा में से एक रहा। विस्तृत टीमवर्क, धैर्य और सटीकता की बदौलत हम मरीज का जीवन बचाने में सफल हुए।”
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला के वाइस प्रेसिडेंट एवं फैसिलिटी हेड, डॉ. विक्रम अग्रवाल ने कहा, “यह उपलब्धि हमारे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की क्षमता और देश-विदेश से आने वाले मरीजों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करती है। इस तरह की सफलता उन्नत कैंसर केयर और जटिल सर्जरी में फोर्टिस द्वारा प्रदान की जाने वाली उत्कृष्ट चिकित्सीय सेवाओं को और मजबूत बनाती है।”




