Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

भारत ने 2026 का पहला मुकाबला जीता, न्यूज़ीलैंड की कड़ी चुनौती के बावजूद टीम इंडिया विजयी; विराट शतक से चूके, फिर भी रचे ऐतिहासिक कीर्तिमान

भारत ने 2026 का पहला मुकाबला जीता, न्यूज़ीलैंड की कड़ी चुनौती के बावजूद टीम इंडिया विजयी; विराट शतक से चूके, फिर भी रचे ऐतिहासिक कीर्तिमान
X

रिपोर्ट : विजय तिवारी

वडोदरा के नए कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर 2026 की शानदार शुरुआत की। करीब 15 वर्षों बाद वडोदरा में अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट की वापसी हुई और घरेलू दर्शकों के सामने टीम इंडिया ने संयम, रणनीति और सामूहिक प्रयास से यादगार जीत दर्ज की। इस सफलता के साथ भारत ने सीरीज़ में 1–0 की बढ़त बना ली।

न्यूज़ीलैंड की सधी पारी,

भारत की प्रभावी गेंदबाज़ी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। ओपनिंग जोड़ी Henry Nicholls और Devon Conway ने शुरुआती 21 ओवरों में 117 रन जोड़कर मजबूत आधार दिया। इसके बाद Daryl Mitchell ने पारी को संभालते हुए 84 रन बनाए और शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए।

भारत की ओर से Mohammed Siraj ने अनुशासित लाइन-लेंथ से रनगति पर लगाम लगाई, जबकि Harshit Rana और Prasidh Krishna ने समय-समय पर विकेट लेकर मैच का संतुलन भारत के पक्ष में मोड़ा। तीनों ने दो–दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा : शुरुआती झटके, फिर संभली पारी

301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सहज नहीं रही। Rohit Sharma 29 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान Shubman Gill ने जिम्मेदारी लेते हुए 71 गेंदों में 56 रन की सधी हुई अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें धैर्य और स्ट्राइक रोटेशन पर खास ध्यान रहा।

विराट की नेतृत्वकारी पारी, शतक से चूके

मध्यक्रम में Virat Kohli ने दबाव के बीच पारी को दिशा दी। उन्होंने 91 गेंदों में 93 रन बनाए—8 चौके और एक छक्का—और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। कोहली के रहते लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन 234 के स्कोर पर उनके आउट होने से मुकाबला फिर रोमांचक हो गया।

अंत में साहस और समझदारी

अंतिम ओवरों में रन रेट बढ़ा और विकेट गिरे। केएल राहुल को शुरुआत में गेंद कनेक्ट करने में कठिनाई हुई, तब हर्षित राणा ने 23 गेंदों में 29 रन बनाकर दबाव कम किया और भारत को दौड़ में बनाए रखा। आखिरकार राहुल ने संयम के साथ 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए जीत पर मुहर लगा दी। भारत ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

रिकॉर्ड बुक में विराट का नाम

इस मुकाबले में विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 28,000 रन पूरे किए—624 पारियों में—और कुल इंटरनेशनल रनों के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उनकी हालिया वनडे फॉर्म भी उल्लेखनीय रही है, जिसने टीम को निरंतर मजबूती दी।

वडोदरा की ऐतिहासिक रात

नए स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर भारत ने स्थानीय समर्थकों को यादगार पल दिया। पिच का सही आकलन, डेथ ओवरों की गेंदबाज़ी, और लक्ष्य का पीछा करते समय धैर्य—इन सभी पहलुओं ने इस जीत को खास बनाया।

न्यूज़ीलैंड की कड़ी चुनौती के बावजूद टीम इंडिया ने अनुभव और संतुलन का परिचय देते हुए 2026 का पहला मुकाबला अपने नाम किया। विराट की प्रभावी पारी, मध्यक्रम की सूझबूझ और गेंदबाज़ों की अनुशासनपूर्ण भूमिका ने वडोदरा में 15 साल बाद मिली इस जीत को ऐतिहासिक बना दिया।

Next Story
Share it