फ़्रीडम ग्रुप के 16वें विशाल रक्तदान शिविर में 2298 यूनिट रक्तदान, वडोदरा में मानवसेवा का ऐतिहासिक अध्याय

रिपोर्ट : विजय तिवारी
वडोदरा।
मानवसेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व और जनकल्याण की भावना को साकार करते हुए फ़्रीडम ग्रुप द्वारा वडोदरा शहर में 16वें विशाल रक्तदान शिविर का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। इस महाअभियान में कुल 2298 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया। यह आयोजन न केवल आंकड़ों की दृष्टि से, बल्कि सामूहिक सहभागिता, अनुशासन और सेवा भाव के कारण भी ऐतिहासिक बन गया।
यह विशाल रक्तदान शिविर
दिनांक : 14 दिसंबर 2025, रविवार
समय : प्रातः 8:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक
स्थान : श्री राम पार्टी प्लॉट, वडसर रोड, वडोदरा
में शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
रक्तदान को सर्वोत्तम मानवसेवा का माध्यम माना जाता है। चिकित्सकीय विशेषज्ञों के अनुसार एक यूनिट रक्त से लगभग तीन मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं, प्रसूति जटिलताओं, शल्य चिकित्सा, थैलेसीमिया, कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्त जीवनरेखा के समान है। इसी सामाजिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए फ़्रीडम ग्रुप लंबे समय से रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और निरंतर शिविरों के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।
शिविर में अनुभवी चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। रक्तदाताओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्व स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और सभी आवश्यक चिकित्सकीय मानकों का पूरी तरह पालन किया गया। साथ ही रक्तदाताओं के लिए विश्राम स्थल एवं पौष्टिक अल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई, जिससे लोगों ने पूरे उत्साह और विश्वास के साथ रक्तदान किया।
फ़्रीडम ग्रुप के संस्थापक राजेंद्र गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ग्रुप का 16वां विशाल रक्तदान शिविर है और इस बार 2298 यूनिट रक्त संग्रह कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सफलता समाज के हर वर्ग के सहयोग, युवाओं के जोश और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है।
इस अवसर पर वडोदरा के युवा सांसद डॉ. हेमांग जोशी, विजय शाह, बालु शुक्ला, जिगर इनामदार सहित कई अग्रणी नागरिक, संत समाज के प्रतिनिधि एवं शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। हिंदू एकता संगठन, जय शिवराय ग्रुप, श्री महाकाल सेना सेवा ट्रस्ट, करनी सेना, गणेश उत्सव समिति, बिहार सांस्कृतिक मंडल, हिंदीभाषी महासंघ के साथ-साथ उद्योग जगत और फॉल्क सिंगर, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी शिविर में सक्रिय सहभागिता निभाई।
शिविर की सफलता में फ़्रीडम ग्रुप के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। राजेंद्र गिरी के नेतृत्व में लोकेश शर्मा, विजय शर्मा, राज शर्मा, राजीव त्रिपाठी, प्रतीक पांडे, भीमा भाई भरवाड़, अशोक भाई रबारी, केतन जायसवाल, गुरबचन सिंह, सुजान भाटी सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने आयोजन की योजना से लेकर व्यवस्थाओं, समन्वय और संचालन तक हर स्तर पर कड़ी मेहनत की। सभी ने दिनभर समर्पण भाव से जिम्मेदारियां निभाईं, जिसके चलते यह विशाल रक्तदान शिविर पूरी तरह अनुशासित और सफल आयोजन के रूप में संपन्न हो सका।
यह रक्तदान शिविर वडोदरा शहर की सामाजिक एकजुटता, सेवा भावना और मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया है, जो आने वाले समय में समाज के अन्य वर्गों और संगठनों को भी मानवसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।




