Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

पत्नी की आबरू से खेला : पोर्न स्टार बनने के जुनून में युवक ने निजी वीडियो किया वायरल, मुंबई में छिपा आरोपी

पत्नी की आबरू से खेला : पोर्न स्टार बनने के जुनून में युवक ने निजी वीडियो किया वायरल, मुंबई में छिपा आरोपी
X

रिपोर्ट : विजय तिवारी

रीवा / मध्य प्रदेश —

रीवा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज, परिवार और डिजिटल सुरक्षा—तीनों के लिए गंभीर चिंता पैदा कर दी है। एक युवक ने पत्नी के साथ बिताए निजी पलों का 13 मिनट 14 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पत्नी के परिजनों का आरोप है कि पति यह कृत्य दहेज के दबाव के लिए कर रहा था। दूसरी ओर, पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पोर्न फिल्मों जैसा “स्टारडम” पाने का जुनूनी था और खुद को वायरल करने के लिए किसी भी सीमा तक जाने को तैयार था।

मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी की लोकेशन मुंबई में मिली है, जहां पुलिस उसकी तलाश में दबिश देने की तैयारी में है।

दहेज न मिलने पर बनाया दबाव, निजी वीडियो बनाया और सार्वजनिक कर दिया

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि विवाह 10 मई 2025 को हुआ था। शादी से पहले ही ससुराल पक्ष ने 3 लाख रुपये की मांग रखी थी।

परिवार ने कर्ज लेकर 2 लाख रुपये दे दिए, लेकिन बची हुई राशि को लेकर विवाद लगातार बढ़ता गया।

परिजनों के अनुसार—

पति दहेज न मिलने पर पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

विश्वास जीतकर उसने निजी वीडियो रिकॉर्ड किया।

फिर दहेज के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उसने विरोध किया, पति ने कहा—

“अब जाकर अपने घर वालों से पैसे लेकर आओ, नहीं तो वीडियो सबके पास पहुंचेगा।”

पोर्न की दुनिया का दीवाना, खुद को ‘स्टार’ मानने लगा था—जांच में सामने आया सच

तकनीकी जांच और प्रारंभिक पूछताछ के बाद यह पता चला कि आरोपी लंबे समय से पोर्न कंटेंट देखने का अभ्यस्त था।

जांच अधिकारियों के अनुसार—

वह वीडियो कलाकारों को अपना आदर्श मानता था।

खुद को “वायरल स्टार” बनाने के लिए निजी वीडियो का इस्तेमाल करना चाहता था।

पत्नी के विरोध पर उसने स्वीकार किया कि वीडियो जानबूझकर वायरल किया है।

उसने बिना पछतावे कहा—

“लोग मुझे पहचानेंगे तो मैं मशहूर हो जाऊंगा।”

रिश्तेदारों तक भेजा वीडियो, सामाजिक रूप से टूट गई पीड़िता

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता गहरे सदमे में आ गई।

उसने बताया कि पति ने वीडियो केवल पोस्ट नहीं किया, बल्कि कई जान-पहचान वालों, रिश्तेदारों और दोस्तों तक भेज दिया।

भावुक होकर उसने कहा—

“उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। हर जगह से फोन आ रहे हैं। मेरी दुनिया उजड़ गई। वह इंसान नहीं, राक्षस है।”

परिवार उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचा और वीडियो के लिंक व स्क्रीनशॉट सौंपे।

चैट में मिला सनसनीखेज संकेत — “अब कौन करेगा उससे शादी”

पीड़िता के परिवार ने एक चैट भी पुलिस को सौंपा, जिसमें आरोपी अपने कृत्य को सही ठहराते हुए लिखता है—

“कहते थे बेटी की दूसरी शादी करवा देंगे… अब देखता हूं कौन करेगा।”

यह संदेश इस बात की पुष्टि करता है कि वीडियो वायरल करना उसकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था।

मुंबई में नौकरी करता था, वहीं से वायरल किया—पीड़िता का दावा

पीड़िता का कहना है कि पति मुंबई में निजी नौकरी करता था और वहीं से उसने—

पहले वीडियो को दो घंटे के लिए अपलोड किया,

फिर अगले दिन सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर दोबारा पोस्ट किया।

इसके अलावा उसने वीडियो पीड़िता के भाई को भी भेजा और परिवार को धमकाया।

पीड़िता ने यह भी बताया कि पति ने उसकी अंगूठी बेच डाली और दहेज की मांग जारी रखी।

FIR दर्ज, जांच तेज—मुंबई में दबिश की तैयारी

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जांच में—

मोबाइल और डिजिटल डिवाइस,

चैट रिकॉर्ड,

वीडियो के प्रसार का ट्रेल,

सोशल मीडिया डेटा

सुरक्षित किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार—

“आरोपी की लोकेशन मुंबई में मिली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की जा रही है। बहुत जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।”

प्राइवेसी हनन, दहेज प्रथा और डिजिटल अपराध—एक ही केस में कई गंभीर मुद्दे

यह मामला केवल वैवाहिक हिंसा का नहीं बल्कि—

निजता के उल्लंघन,

साइबर अपराध,

मानसिक उत्पीड़न,

दहेज प्रथा,

महिला सुरक्षा

जैसे कई मुद्दों को एक साथ उजागर करता है।

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि आरोपी पर कई गंभीर धाराएँ लग सकती हैं, जिनमें सख्त सजा का प्रावधान है।

पीड़िता की गुहार — “सख्त कार्रवाई हो ताकि कोई और महिला इस पीड़ा से न गुजरे”

पीड़िता ने अधिकारियों से न्याय की मांग करते हुए कहा—

“मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई, लेकिन ऐसी घटनाएँ रुकनी चाहिए। किसी और बहन-बेटी को ऐसा दर्द न मिले।”

Next Story
Share it