Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

वडोदरा : युवा व्यपारी दंपत्ति ने माल गाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या को अंजाम दिया।

वडोदरा : युवा व्यपारी दंपत्ति ने माल गाड़ी  के नीचे आकर आत्महत्या को अंजाम दिया।
X

वडोदरा - पुलिस जांच के अनुसार मृतक युवा व्यापारी दंपत्ति खोडियार नगर न्यू VIP रोड स्थित उपवन हेरिटेज फ्लैट में सपरिवार संग जीवन व्यतीत करता था।

परिजनों में मृतक सूरज पुत्र राममणि पांडे व मृतक नीलू पत्नी सूरज पांडे और माता शिवदेवी पत्नि राममणि पांडे, पेरेलिसिस से पीड़ित पिता राममणि पुत्र मातासेवक पांडे और छोटी बहन त्रिशा उर्फ दीक्षा पांडे व बड़ी बहन का 7 वर्षिय बेटा रुद्रांश साथ रहकर पढ़ाई कर रहा है यहां पर 6 सदस्य परिवार में रहते थे।

एयरपोर्ट के सामने मैट हाउस ( House-hold All types Cleaning item's) का धंधा व्यापार करता था।

मृतक सूरज पुत्र राममणि पांडे और नीलू पत्नी सूरज पांडे मूल प्रयागराज जनपद के बनकट -बरौत गांव के निवासी थे।

मृतक दंपत्ति 24 जनवरी मंगलवार शाम 5 बजे तक दुकान पर था, क्षणिक आवेश में आकर लिया गया फैसला का अनुमान लगाया जा रहा है। आर्थिक समस्या भी नहीं था, मृतक के बड़े पापा वडोदरा के नामी व्यापारी वर्ग में आते है। मिली जानकारी के अनुसार.

कोई डिस्टर्ब न करें, इसलिए मृतक सूरज अपना मोबाइल फोन और टूव्हीलर एक्टिवा दुकान पर ही रखकर ताला लगाकर जा रहा था, दुकान जल्दी बन्द करने को लेकर पडोशी दुकानदार को सूरज और नीलू ने बोला दादी माँ को मिलने गांव जा रहा हूँ।

मंगलवार देर शाम को अचानक विश्वामित्री रेलवे स्टेशन पहुँचा, शादीशुदा युवा व्यापारी दंपत्ति वहां एक घन्टे समय बिताने के बाद गुजर रही मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दिया।

दो साल पूर्व दिसंबर 2020 में मृतक 24 वर्षिय सूरज पांडे और 23 वर्षिय नीलू पांडे की शादी हुई थी। 26 जनवरी को मृतक सूरज का जन्मदिन भी नजदीक था, उसके पहले ही घर में करुण आक्रंद के साथ मचा कोहराम.

निसन्तान दंपत्ति के पति-पत्नी के बीच का गृह क्लेश को लेकर सही कारण का पुलिस जांच कर रही हैं।

परिजनों ने सूरज को लगातार फोनकॉल किया कोई प्रतिउत्तर नही मिला, देर रात तक इंतजार करने के बाद लगभग एक किलोमीटर दूर बड़ेभाई इंद्रमणि पांडे और छोटे भाई रुद्रमणि पांडे को फोनकॉल करके बुलाया और खोजबीन शुरू किया। परिजन हताश होकर अपने घर वापस लौटे।

परिजनों ने 25 जनवरी बुधवार सुबह प्रिंट मीडिया न्यूज़ पेपर में जब पढ़ा कि रेलवे स्टेशन पर एक पुरूष और महिला ने आत्महत्या की जिसके शव को पोस्टमार्टम को लेकर SSG हॉस्पिटल के कोल्डरूम में रखा गया है।

शक के आधार पर SSG हॉस्पिटल पोस्टमार्टम रूम में शिनाख्त करने पहुंचे परिजनों ने सूरज और नीलू के शव को पहचान लिया।

रेलवे पुलिस को फोनकॉल करके अवगत कराया मौके पर पहुंच रेलवे पुलिस ने कागज़ी कार्रवाई कर मृतक सूरज पुत्र राममणि पांडे के बड़े पापा और सूरत से आये नीलू पत्नी सूरज पांडे के पिताजी को शव सुपुर्द किया।

Next Story
Share it