Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

भारत–न्यूजीलैंड पहला वनडे : वडोदरा में सीरीज का आगाज़, रोहित–कोहली पर रहेंगी निगाहें

भारत–न्यूजीलैंड पहला वनडे : वडोदरा में सीरीज का आगाज़, रोहित–कोहली पर रहेंगी निगाहें
X

रिपोर्ट : विजय तिवारी

वडोदरा, गुजरात।

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह मैच वडोदरा स्थित बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा। पुरुषों की भारतीय टीम के लिए यह इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला होगा, जबकि इससे पहले यहां भारत–वेस्टइंडीज महिला वनडे सीरीज आयोजित की जा चुकी है।

मैच का समय और प्रसारण

पहले वनडे में दोपहर 1:00 बजे टॉस होगा और 1:30 बजे से खेल शुरू होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण टीवी चैनलों के साथ-साथ आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा, जिससे दर्शक घर बैठे लाइव एक्शन देख सकेंगे।

भारतीय खेमे में अनुभव और युवा जोश का मेल

टीम इंडिया में कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलन दिखेगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली से एक बार फिर बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी। हालिया वनडे श्रृंखला में दोनों ने अच्छी लय दिखाई थी। विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों के ऐतिहासिक आंकड़े की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में इस सीरीज में भी उनसे निर्णायक योगदान की अपेक्षा होगी। वहीं, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज मध्यक्रम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की भूमिका अहम रहेगी, जबकि ऑलराउंड विकल्प के तौर पर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर टीम को संतुलन प्रदान करेंगे।

न्यूजीलैंड की बदली हुई टीम, ब्रेसवेल कप्तान

न्यूजीलैंड टीम इस दौरे पर कई प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में उतरेगी। नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं। टॉम लाथम पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग की प्रतिबद्धताओं में व्यस्त हैं। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल को कप्तानी सौंपी गई है।

टीम में डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, हेनरी निकल्स, विल यंग और ग्लेन फिलिप्स जैसे अनुभवी बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दे सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में लंबे कद के ऑलराउंडर काइल जैमीसन और युवा लेग स्पिनर आदित्य अशोक पर खास नजरें रहेंगी। जेडन लेनॉक्स को स्पिन विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है।

भारत की वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मिचेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फॉल्क्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लर्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनॉक्स, माइकल रे।

वडोदरा में होने वाला यह पहला वनडे मुकाबला नई कप्तानी, बदले हुए टीम संयोजन और दिग्गज बल्लेबाजों की मौजूदगी के कारण बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है।

Next Story
Share it