Home > राज्य > अन्य राज्य > प्रयागराज में माघ मेले का भव्य शुभारंभ -पौष पूर्णिमा पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
प्रयागराज में माघ मेले का भव्य शुभारंभ -पौष पूर्णिमा पर तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
BY Suryakant Pathak3 Jan 2026 7:42 AM GMT

X
Suryakant Pathak3 Jan 2026 7:42 AM GMT
प्रयागराज। पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान पर्व के साथ माघ मेले का भव्य शुभारंभ हो गया। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पवित्र स्नान आरंभ किया। घाटों पर “हर-हर गंगे” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे पूरा संगम क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। जिला प्रशासन के अनुसार सुबह छह बजे तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके थे। भारी जनसैलाब के चलते संगम क्षेत्र में महाकुंभ जैसा दृश्य दिखाई दिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेले के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
Next Story




