Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल विवाह रद्द : अटकलों पर विराम, दोनों ने भावनात्मक बयान जारी किया

स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल विवाह रद्द : अटकलों पर विराम, दोनों ने भावनात्मक बयान जारी किया
X

रिपोर्ट : विजय तिवारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और दुनिया की शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार स्मृति मंधाना और नामचीन संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी आधिकारिक रूप से रद्द हो चुकी है। लंबे समय से दोनों की शादी को लेकर चर्चा और अटकलें जारी थीं, लेकिन रविवार को स्मृति और पलाश ने अलग-अलग विस्तृत बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया कि अब यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ेगा।

पिछले कुछ सप्ताह से सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तारीख, कार्यक्रम में बदलाव, और अचानक परिवार की ओर से चुप्पी को लेकर कयास तेज हो गए थे। इसी बीच दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्री-वेडिंग संबंधित कई पोस्ट हटा दीं और एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया। इससे चर्चाओं को और बल मिला कि रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अंततः आज दोनों ने स्वयं यह जानकारी सार्वजनिक कर दी।

स्मृति मंधाना का बयान :

“शादी कैंसिल हो चुकी है, कृपया निजता का सम्मान करें”

स्मृति ने अपने आधिकारिक बयान में लिखा :

“पिछले कुछ हफ्तों में मेरी जिंदगी को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। यह जरूरी हो गया था कि मैं स्पष्ट करूं — शादी रद्द हो चुकी है। मैं बहुत निजी जीवन जीने वाली इंसान हूं और चाहती हूं कि इस मामले को यहीं समाप्त माना जाए। आपसे अनुरोध है कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें आगे बढ़ने की जगह दें।”

उन्होंने आगे कहा कि उनके जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य और प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट है —

“मुझे उम्मीद है कि मैं जितने लंबे समय तक संभव हो सके, भारत का प्रतिनिधित्व करती रहूं और देश के लिए ट्रॉफियां जीतती रहूं। मेरा पूरा फोकस सिर्फ मैदान पर ही रहेगा।”

पलाश मुच्छल की प्रतिक्रिया: “यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था”

पलाश मुच्छल ने भावुक अंदाज में कहा :

“मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और व्यक्तिगत रिश्ते से पीछे हटने का निर्णय लिया है। यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल चरण रहा। बेसलेस अफवाहें और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ देखकर बहुत तकलीफ होती है।”

उन्होंने आगे लिखा :

“यह उम्मीद करता हूं कि समाज के तौर पर हम किसी भी व्यक्ति को बिना तथ्य और बिना स्रोत वाली गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले रुकें और सोचें।”

पृष्ठभूमि और घटनाओं का क्रम

दोनों परिवारों की सहमति से आयोजित होने वाली शादी की तैयारियां काफी पहले से शुरू थीं।

निजी कारणों के चलते शादी की तारीख आगे बढ़ाई गई, जिसके बाद रिश्ते में तनाव की चर्चा शुरू हुई।

सोशल मीडिया से संबंधित पोस्ट हटना, अनफॉलो करना और सार्वजनिक चुप्पी ने अफवाहों को और मजबूती दी।

अंततः दोनों ने सार्वजनिक बयान देकर इस मामले पर स्पष्टता दी और अफवाहों को विराम दिया।

सार्वजनिक अपील

दोनों ने एक सुर में कहा कि—

यह पूरी तरह व्यक्तिगत विषय है

परिवारों की भावनाओं का सम्मान किया जाए

बिना तथ्य वाले अनुमान और अनावश्यक चर्चाओं से बचा जाए

स्मृति और पलाश दोनों ने अनुरोध किया है कि समाज और मीडिया इस विषय को गॉसिप नहीं बल्कि संवेदनशील व्यक्तिगत निर्णय के रूप में देखें।

भारतीय क्रिकेट और संगीत जगत से जुड़े दो चर्चित नामों का रिश्ता अब खत्म हो चुका है।

स्मृति अब पूरी तरह अपने खेल करियर पर केंद्रित होंगी और पलाश भी अपने जीवन व पेशेवर काम में आगे बढ़ने की बात कह चुके हैं।

दोनों ने मर्यादित और गरिमापूर्ण तरीके से अपनी बात रखी और इस कठिन फैसले को निजी दायरे में रखते हुए भविष्य की ओर देखने को कहा है।

Next Story
Share it