Janta Ki Awaz
अन्य राज्य

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, बंगाल में महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, बंगाल में महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
X

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राज्य के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की भयावह घटना सामने आई है। पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली बताई जा रही है, जो कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है।

पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात की है जब छात्रा अपनी सहेली के साथ रात के भोजन के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। इसी दौरान तीन अज्ञात लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया। सहेली डरकर मौके से भाग गई, जबकि आरोपियों ने छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे कॉलेज के बाहर सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता के परिवार के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज कर लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ फोरेंसिक टीम को भी जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल छात्रा का इलाज पास के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

छात्रा के माता-पिता शनिवार सुबह दुर्गापुर पहुंचे और पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। छात्रा की मां ने कहा, “हमारी बेटी रात के खाने के लिए बाहर गई थी, तभी यह भयावह घटना हुई। हम न्याय की मांग करते हैं।”

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक टीम को दुर्गापुर भेजा है। आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा, “बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता बेहद चिंताजनक है। मुख्यमंत्री को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी संबंधित मेडिकल कॉलेज प्रशासन से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना न केवल दुर्गापुर बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर गहरी चिंता पैदा कर रही है। राजनीतिक दलों और महिला संगठनों ने भी इसे लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

Next Story
Share it