Janta Ki Awaz
दिल्ली NCR

जहांगीरपुरी हिंसा से एक रात पहले ही इकट्ठी की गई थीं लाठियां, CCTV फुटेज में मिला सुराग

जहांगीरपुरी हिंसा से एक रात पहले ही इकट्ठी की गई थीं लाठियां, CCTV फुटेज में मिला सुराग
X

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. इस केस में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. पुलिस इसके आधार पर भी साजिश की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि ये सीसीटीवी फुटेज 15 अप्रैल की रात करीब 2 बजकर 11 मिनट का है. फुटेज में कुछ लोगों को हमले के लिए लाठियां इकट्ठे करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है.

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस को लीड मिल रही है कि शोभायात्रा के दौरान दंगे की साजिश पहले से ही तैयार की जा रही थी. इस फुटेज के बाद ही पुलिस ने साजिश के एंगल से तफ्तीश शुरू की है.

सूत्रों के मुताबिक जब ये कुछ लोग लाठियां इकट्ठी कर रहे थे, तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया था. जिसके बाद मामूली झड़प भी हुई थी. अब दिल्ली पुलिस स्थानीय लोगों के बयान दर्ज करेगी, ताकि कोर्ट में केस को मजबूती के साथ रखा जा सके.

हालांकि पुलिस ने बताया है कि हम इस वीडियो की भी जांच कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में लोगों को चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है.

Next Story
Share it