दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के पीछे कहीं कालाबाजारी तो नहीं?
BY Anonymous9 May 2021 4:08 AM GMT
X
Anonymous9 May 2021 4:08 AM GMT
ऑक्सीजन से लेकर दवाईयों तक के लिए लोग दर दर भटक रहे हैं. इंतजाम ना होने पर अपनों को खो रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे भी हैं जो इस आपदा में पैसे कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. कालाबाजारी का दौर जारी है.खान चाचा रेस्टोरेंट और नवनीत कालरा. ये दो नाम दिल्ली को हैरान कर रहे हैं. नवनीत कालरा को आप ऑक्सीजन का लुटेरा कह सकते हैं जिसने अपने खान चाचा रेस्टोरेंट को ऑक्सीजन कांसंट्रेटर कालाबाजार बना रखा था. नवनीत कालरा फरार है और मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच उसे ढूंढने के लिए जगह जगह छापा मार रही है. अब सवाल उठता है कि क्या दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के पीछे कहीं कालाबाजारी तो नहीं?
Next Story