Home > राज्य > दिल्ली NCR > ऑक्सीजन टैंकर सप्लाई में देरी की वजह किसान आंदोलन, सप्लायर्स बोले- रास्ता मिले तो बचेंगे 2-3 घंटे
ऑक्सीजन टैंकर सप्लाई में देरी की वजह किसान आंदोलन, सप्लायर्स बोले- रास्ता मिले तो बचेंगे 2-3 घंटे
BY Anonymous21 April 2021 6:21 AM GMT
X
Anonymous21 April 2021 6:21 AM GMT
दिल्ली से लगी सीमाओं पर ऑक्सीजन टैंकरों को किसान आंदोलन के चलते दो से तीन घंटे तक फंसे रहना पड़ता है। इसी वजह से देश की राजधानी दिल्ली में देरी से ऑक्सीजन का टैंकर पहुंच रहा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन की ओर से ऑक्सीजन टैंकरों को रोका गया है। ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनियों ने इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार से मदद की मांग की थी। लेकिन दिल्ली और आसपास में चल रहे किसान आंदोलनों की वजह से गैस ऑपूर्ति करने में परेशानी हो रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर किसान आंदोलन को समर्थन करने का आरोप लग रहा है।
Next Story