Janta Ki Awaz
दिल्ली NCR

दिल्ली पुलिस ने कहा- सत्यपाल मलिक को नहीं लिया हिरासत में, अपनी मर्जी से समर्थकों संग पहुंचे थे थाने

दिल्ली पुलिस ने कहा- सत्यपाल मलिक को नहीं लिया हिरासत में, अपनी मर्जी से समर्थकों संग पहुंचे थे थाने
X

दिल्ली के आरके पुरम में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वहां हो रही एक खाप पंचायत से लोगों को पुलिस ने हटाया।

दरअसल इस खाप पंचायत में जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे। ऐसे में यह अफवाह फैल गई कि सत्यपाल मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके बाद उनके समर्थक आरके पुरम थाने पहुंच गए और मीडियाकर्मियों का भी भारी जमावड़ा लग गया।

इसके बाद साउथ वेस्ट मनोज सी. ने बयान देकर यह स्पष्ट किया कि सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया गया है, वह खुद अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे।

पुलिस के अनुसार आरके पुरम के डीडीए पार्क में खाप पंचायत चल रही थी। हालांकि इसके लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में पुलिस पहुंची और लोगों को हटाया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद सत्यपाल मलिक अपने घर चले गए और फिर वहां से अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि हमने उन्हें हिरासत में नहीं लिया है, कोई भी थाने आ सकता है। हमने उन्हें कह दिया है वो जब चाहें थाने से जा सकते हैं। सत्यपाल मलिक दोपहर करीब ढाई बजे वापस घर लौट गए।

Next Story
Share it