रहस्यमय परिस्थितियों में महिला की मौत, अधिवक्ता बोले—“आरोप बेबुनियाद”

नई दिल्ली। कमला पसंद मालिक के परिवार की ओर से अधिवक्ता राजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर परिवार को तब सदमे में जाना पड़ा, जब अर्पित अपनी पत्नी दीप्ति को बेडरूम में फंदे से लटका हुआ मिला।
अधिवक्ता के अनुसार, अर्पित सुबह करीब 9 बजे जिम के लिए निकले थे और बच्चे उस समय स्कूल जा चुके थे। दोपहर 12:30 बजे जिम से लौटते समय उन्हें सास का फोन आया कि दीप्ति कॉल का जवाब नहीं दे रही हैं। घर पहुंचकर उन्होंने बेडरूम का दरवाज़ा खोला तो उन्हें दीप्ति अचेत अवस्था में मिलीं।
परिवार के बयान के मुताबिक, अर्पित ने तुरंत उन्हें नीचे उतारा, स्टाफ को बुलाया और लगभग पांच मिनट के भीतर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीप्ति को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी।
अधिवक्ता ने कहा कि घटना के समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था और मृतका के छोटे भाई द्वारा लगाए गए आरोपों का अब तक कोई औपचारिक रिकॉर्ड, शिकायत या मुकदमा सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि दीप्ति की मां भी घटना के बाद से परिवार के साथ हैं।
दोनों परिवारों ने अनुरोध किया है कि वे मानसिक रूप से अत्यंत व्यथित हैं और मामले को अनावश्यक रूप से न बढ़ाया जाए। अधिवक्ता ने कहा कि “पति–पत्नी के बीच हल्की-फुल्की कहासुनी हर परिवार में होती है,” और दावा किया कि अस्पताल में दीप्ति को बचाने के लिए लंबे समय तक CPR दी गई।




