Janta Ki Awaz
दिल्ली NCR

दिल्ली धमाका अपडेट : भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे - घायलों का हालचाल लिया, कहा “देश आतंक के आगे कभी नहीं झुकेगा”

दिल्ली धमाका अपडेट : भूटान से लौटते ही प्रधानमंत्री मोदी सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे - घायलों का हालचाल लिया, कहा “देश आतंक के आगे कभी नहीं झुकेगा”
X


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला क्षेत्र के पास हुए भीषण विस्फोट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भूटान से लौटते ही बिना किसी देरी के सीधे एलएनजेपी अस्पताल का रुख किया। वहां उन्होंने धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, उनके परिजनों से बात की और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने घायलों का हालचाल लेने के दौरान कहा —

> “यह घटना बेहद दर्दनाक है। निर्दोष लोगों पर हमला करने वाले मानवता के दुश्मन हैं। भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई और मजबूत करेगा। जो भी इस कायराना हमले में शामिल हैं, उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।”

पीएम मोदी ने अस्पताल में घायलों के परिवारों से की संवेदनशील बातचीत

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक घायल के बिस्तर तक जाकर हाल जाना। स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी घायल के इलाज में संसाधनों की कोई कमी न हो। उन्होंने डॉक्टरों और नर्सों से कहा कि “हर घायल को परिवार की तरह देखभाल दी जाए।”

इस दौरान पीएम ने कई परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

अस्पताल प्रशासन ने दी जानकारी

एलएनजेपी अस्पताल प्रशासन ने बताया कि अब तक 20 से अधिक घायलों को भर्ती किया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे निगरानी में है। कई घायलों की सर्जरी की जा चुकी है जबकि कुछ को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

गृह मंत्रालय ने किया व्यापक रिव्यू

इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस, NIA और इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ हाई-लेवल बैठक कर जांच की प्रगति की समीक्षा की है।

शाह ने कहा —

> “यह हमला देश की अस्मिता पर चोट करने की कोशिश है। हर एंगल से जांच होगी, चाहे वह आतंकी नेटवर्क हो या किसी संगठन की साजिश — किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

जांच एजेंसियों को मिले अहम सुराग

सूत्रों के मुताबिक, जांच में घटनास्थल से आरडीएक्स और एल्युमिनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटक पदार्थों के अवशेष मिले हैं।

सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवकों की तस्वीरें मिली हैं, जिनके आधार पर दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संयुक्त रूप से जांच कर रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

धमाके के बाद दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हाई अलर्ट जारी है।

लाल किला, इंडिया गेट, संसद भवन और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मॉल्स में डॉग स्क्वॉड और बम डिटेक्शन टीम लगातार निगरानी में हैं।

बॉर्डर इलाकों पर गाड़ियों की सघन तलाशी की जा रही है।

विपक्षी दलों और जनभावना की प्रतिक्रिया

विपक्षी नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। कांग्रेस, सपा, टीएमसी और कई क्षेत्रीय दलों ने प्रधानमंत्री से कहा कि “राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”

वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने #DelhiBlast और #PrayForDelhi हैशटैग के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

भूटान यात्रा से लौटकर सीधा एक्शन मोड में पीएम

प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा पूरी कर मंगलवार शाम दिल्ली लौटे। एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल पहुंचकर उन्होंने प्रशासन को यह संकेत दिया कि सरकार इस मामले को लेकर “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा —

> “भारत की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि हम आतंक और हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं। इस हमले के पीछे जो भी चेहरा होगा, उसे देश देखेगा और न्याय जरूर मिलेगा।”

दिल्ली धमाका सिर्फ एक शहर पर नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा प्रणाली पर हमला था।

प्रधानमंत्री मोदी के अस्पताल दौरे और लगातार निगरानी से यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार इस घटना को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।

जांच एजेंसियाँ सुरागों के अंतिम चरण तक पहुँचने में लगी हैं, जबकि देश एक स्वर में कह रहा है —

> “भारत आतंक के आगे कभी नहीं झुकेगा।”

Next Story
Share it