दिल्ली के आजादपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध कब्जे का मामला वायरल, नॉर्दन रेलवे ने दी सफाई

डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
राजधानी दिल्ली के आजादपुर रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध कब्जे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टेशन के आसपास झुग्गियां, ठेले और अस्थायी ढांचे नजर आ रहे हैं, जिससे यह दावा किया जा रहा है कि स्टेशन का बड़ा हिस्सा कब्जे में है और रेलवे प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो के बाद यात्रियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि देश की राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक आजादपुर स्टेशन की यह दुर्दशा आखिर कैसे हो गई। वहीं, सोशल मीडिया पर रेलवे प्रशासन से जवाबदेही की मांग भी तेज हो गई है।
मामला तूल पकड़ने के बाद नॉर्दन रेलवे ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए बयान जारी किया है। आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल से जारी बयान में रेलवे ने कहा—
> “अतिक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर रेलवे दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करके चरणबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।”
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पहले से ही जारी है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की मदद ली जा रही है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या टकराव की स्थिति न बने।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से आजादपुर स्टेशन के आसपास झुग्गी-झोपड़ियों और अस्थायी ठेलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे यात्रियों की आवाजाही और स्टेशन की साफ-सफाई पर भी असर पड़ा है।
रेलवे प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या कब्जे की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।




