Janta Ki Awaz
बिहार

जेल से छूटने के बाद अपनी पहली वर्चुअल मीटिंग में केवल तीन मिनट ही बोल सके लालू प्रसाद

जेल से छूटने के बाद अपनी पहली वर्चुअल मीटिंग में केवल तीन मिनट ही बोल सके लालू प्रसाद
X

नई दिल्ली। जेल से रिहा होने के बाद आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पहली वर्चुअल मीटिंग रखी गई थी। लेकिन अभी उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक न होने के कारण और आक्सीजन लेवल गिरे होने के कारण लालू प्रसाद केवल तीन मिनट ही बोल सके। मीटिंग के दौरान उनकी आवाज भारी लग रही थी और सांस फूल रही हो, ऐसा आभास हो रहा था। वे धीरे-धीरे बोल रहे थे। लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे वे आत्मविश्वास से भरे हुए हों। लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से मीटिंग 45 मिनट देर से शुरू हुई।

अपनी पहली वर्चुअल मीटिंग में लालू प्रसाद ने सबको प्रणाम किया। कोरोना से परेशान बिहार पर चिंता प्रकट की और कहा कि स्वस्थ होते ही आप लोगों के बीच में आऊंगा। आप सभी पूरी तरह से अपने बीच रह रहे गरीबों की सेवा करिए । इस मीटिंग के दौरान लालू प्रसाद यादव 144 नेताओं से मुखातिब हुए।

प्रोफेसर (डॉ.) योगेन्द्र यादव (गुरुजी)

Next Story
Share it