Janta Ki Awaz
बिहार

बिहार चुनाव के दौरान RJD MLC अजय कुमार और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बीच तीखी झड़प, मौके पर मचा हंगामा

बिहार चुनाव के दौरान RJD MLC अजय कुमार और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बीच तीखी झड़प, मौके पर मचा हंगामा
X


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया। पहले चरण के मतदान के दौरान भागलपुर जिले में राजद (RJD) के एमएलसी अजय कुमार और राज्य के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा के बीच जोरदार बहस और झड़प हो गई। घटना मतदान केंद्र के बाहर हुई, जहां दोनों नेता एक-दूसरे पर आचार संहिता उल्लंघन और मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगाते दिखे।

सूत्रों के मुताबिक, विजय सिन्हा मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी वहां पहले से मौजूद आरजेडी नेता अजय कुमार ने चुनावी प्रक्रिया में पक्षपात का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक इतनी बढ़ी कि सुरक्षा कर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मतदान प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रही। इस दौरान समर्थकों के बीच भी कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नेताओं को एक-दूसरे पर ऊंची आवाज़ में आरोप लगाते सुना जा सकता है। चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।

गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ था, लेकिन इस झड़प के बाद राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया है। दोनों ही दल एक-दूसरे पर चुनावी माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं।

Next Story
Share it