पटना में कांग्रेस के AI-जेनरेटेड वीडियो पर बवाल, तेज प्रताप यादव बोले – ‘मां’ को राजनीति में घसीटना पाप

पटना में कांग्रेस के AI-जेनरेटेड वीडियो विवाद पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘मां’ जैसे पवित्र शब्द को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए, यह है. उन्होंने ‘बिहार एलायंस’ गठबंधन की घोषणा की और कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के लालची नहीं, जनता ही उनके लिए मुख्यमंत्री है.
बिहार की राजनीति में इन दिनों एक AI-जेनरेटेड वीडियो को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां हीराबेन का उल्लेख किए जाने से भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। मामला तूल पकड़ते ही पटना में नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है।
भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताया। पार्टी ने इसे कांग्रेस की सोची-समझी चाल करार देते हुए कहा कि जनता इस तरह की राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा ने वीडियो को तुरंत हटाने और कांग्रेस से माफी की मांग की है।
कांग्रेस ने हालांकि इस वीडियो से पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि यह वीडियो आधिकारिक नहीं है और संगठन ने इसे जारी नहीं किया। कांग्रेस ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच शुरू हो चुकी है और जल्द ही पता लगाया जाएगा कि यह वीडियो कहां से और किसके जरिए प्रसारित हुआ।
तेज प्रताप यादव का बयान
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी इस विवाद पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा,
“‘मां’ जैसे पवित्र शब्द को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। यह धरती पर भगवान का रूप हैं और चुनावी तराजू पर मां को तौलना पाप है।”
विवादित वीडियो में क्या है?
वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया कि एक युवक नींद में जाता है और सपने में “मां जैसे किरदार” से उसकी बातचीत होती है। उस पात्र की आवाज में कहा गया कि राजनीति में ‘मां’ के नाम का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। भाजपा का आरोप है कि यह किरदार प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन को दर्शाने की कोशिश है।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह विवाद बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है।
भाजपा इसे भावनात्मक अपील के तौर पर जनता तक ले जाने की कोशिश करेगी।
कांग्रेस बचाव की मुद्रा में है और जांच की बात कह रही है।
वहीं विपक्षी खेमे में भी इस वीडियो को लेकर असहजता दिख रही है, जैसा कि तेज प्रताप यादव के बयान से साफ जाहिर होता है।