Janta Ki Awaz
बिहार

एनडीए के घोषणापत्र में दलित, महिला और युवाओं पर फोकस-125 यूनिट फ्री बिजली, 1 करोड़ नौकरियां, 4 नए शहरों में मेट्रो...

एनडीए के घोषणापत्र में दलित, महिला और युवाओं पर फोकस-125 यूनिट फ्री बिजली, 1 करोड़ नौकरियां, 4 नए शहरों में मेट्रो...
X

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी किए अपने घोषणापत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास पर बड़ा जोर दिया है. NDA ने बिहार को 'ग्लोबल स्किलिंग सेंटर' के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है. यह घोषणापत्र दलित समाज, महिलाओं और युवाओं को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है.

महिला समृद्धि और 'मिशन करोड़पति'

महिलाओं को समृद्ध बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' से 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी. NDA 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य रखेगा. साथ ही, 'मिशन करोड़पति' के माध्यम से चिह्नित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.

अतिपिछड़ा वर्ग को आर्थिक बल

घोषणापत्र में अति पिछड़ा वर्ग के सम्मान और अधिकारों पर जोर दिया गया है. अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों को आर्थिक और सामाजिक बल देने के लिए ₹10 लाख की सहायता दी जाएगी. अतिपिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा.

किसानों के लिए सम्मान और सही दाम

किसानों के सम्मान और हर फसल के सही दाम की गारंटी दी गई है. 'कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि' की शुरुआत करके किसानों को प्रति वर्ष ₹3,000 का टॉप अप सहित कुल ₹9,000 का लाभ दिया जाएगा. पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की जाएगी.

मत्स्य-दुग्ध मिशन और कृषि निवेश

एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा. 'बिहार मत्स्य मिशन' से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना होगा, और प्रत्येक मत्स्य पालक को कुल ₹9,00,050 का लाभ दिया जाएगा. 'बिहार दुग्ध मिशन' से हर प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे.

एक्सप्रेसवे और रेल से बिहार की रफ्तार

NDA बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान प्रस्तुत करेगा. 7 एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे और 3,600 कि.मी. रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा. अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा, और 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू की जाएगी.

आधुनिक शहरी विकास और एयरपोर्ट

'न्यू पटना' में ग्रीनफील्ड शहर और प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित किए जाएंगे. मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी 'सीतापुरम' के रूप में विकसित किया जाएगा. पटना के समीप ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, साथ ही दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है. 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएँगी.

औद्योगिक क्रांति और रोजगार

NDA ने 'गारंटी औद्योगिक क्रांति की' का वादा किया है. 'विकसित बिहार औद्योगिक मिशन' के तहत ₹1 लाख करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाई जाएगी. विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान बनाया जाएगा, जो औद्योगिकीकरण और लाखों नौकरियों की नींव रखेगा. हर जिले में फैक्ट्री और हर घर में रोजगार देने के लिए प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे.

Next Story
Share it