Janta Ki Awaz
बिहार

सिर्फ नाच रहा, गा रहा… अपने छोटे भाई के विधानसभा राघोपुर पहुंचे तेज प्रताप, बोले- तेजस्वी फेल

सिर्फ नाच रहा, गा रहा… अपने छोटे भाई के विधानसभा राघोपुर पहुंचे तेज प्रताप, बोले- तेजस्वी फेल
X

आरजेडी से बाहर निकाले जाने के बाद लालू के बड़े लाल और विधायक तेज प्रताप यादव लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान वो अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा राघोपुर पहुंचे. तेजप्रताप ने कहा कि यहां के लोग मदद मांग रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. हम बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन सामग्री बांटने आए हैं. हमारे साथ डॉक्टर की टीम भी पहुंची है. इस दौरान उन्होंने इशारों इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

तेज प्रताप ने आगे कहा कि यहां के विधायक को भी समय निकालकर यहां के लोगों से मिलना चाहिए और घर परिवार छोड़कर यहां के लोगों का दुख दर्द समझना चाहिए. तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार को बताया फेल तो अपने भाई तेजस्वी यादव को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. तेज ने कहा कि वह भी फेल है. कोई यहां तक नहीं पहुंचा सिर्फ नाच रहा है और गा रहा है लेकिन वे भी नहीं आए हैं.

अचानक से तेज प्रताप यादव के राघोपुर दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि तेज प्रताप यादव द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच जाना और मदद पहुंचाना उनकी राजनीतिक गलियों में कद और भी बढ़ सकती है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी कुछ नुकसान पहुंच सकती है. हालांकि, तेज प्रताप से जब राघोपुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल को दरकिनार कर दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी वैसा स्थिति नहीं है आगे देखा जाएगा. तेज प्रतापव राजद से निष्कासित होने के बाद पूरे बिहार में लगातार तेज प्रताप यादव टीम तेज प्रताप कार्यकर्ता के साथ विभिन्न जिलों में दौरा कर रहे हैं.

Next Story
Share it