बिहार बंद : पीएम मोदी और उनकी माता पर अभद्र टिप्पणी से विवाद तेज, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

बिहार बंद के दौरान हुए विरोध-प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।
राज्य के मंत्री कृष्ण कुमार मंतू ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा “प्रधानमंत्री और उनकी माता का अपमान करना बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में इस तरह की भाषा की कोई जगह नहीं है। विरोध मुद्दों पर होना चाहिए, न कि व्यक्तिगत और पारिवारिक स्तर पर।”
मंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे राजनीतिक लाभ के लिए अमर्यादित भाषा का सहारा ले रहे हैं, जबकि जनता असली मुद्दों पर जवाब चाहती है।
दूसरी ओर, विपक्षी दलों ने सरकार पर पलटवार किया। उनका कहना है कि बिहार बंद जनता की आवाज़ है, जो महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर हो रहा है। विपक्षी नेताओं ने यह भी कहा कि “सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कुछ बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।”
बिहार बंद का असर :
कई जिलों में सड़क जाम और रेल यातायात प्रभावित हुआ।
जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने नारेबाज़ी और विरोध मार्च निकाले।
कुछ स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प की भी जानकारी सामने आई।
प्रशासन ने हालात काबू में रखने के लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की।