दिल्ली से बड़ी राजनीतिक अपडेट: बिहार में एनडीए सरकार गठन प्रक्रिया तेज, बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की

रिपोर्ट : विजय तिवारी
बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अहम जिम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया। पार्टी के संसदीय बोर्ड ने बिहार में भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव और एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेजने का निर्णय लिया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार भाजपा विधायक दल के नेता के चयन हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ संभाल चुके अर्जुन राम मेघवाल, जो वर्तमान में भारत सरकार में कानून एवं न्याय मंत्री हैं, तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है। दोनों नेता मौर्य के साथ बिहार में राजनीतिक स्थिति का आकलन करेंगे और विधायक दल की बैठक में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
बीजेपी द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति यह संकेत देती है कि एनडीए के भीतर सरकार गठन की कवायद अंतिम चरण में पहुँच चुकी है और जल्द ही नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। पार्टी आलाकमान बिहार में सुचारू नेतृत्व परिवर्तन और गठबंधन की एकजुटता सुनिश्चित करना चाहता है।
बीजेपी मुख्यालय से राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी इस आधिकारिक पत्र के बाद अब बिहार की राजनीति में हलचल और तेज होने की संभावना है।




