Janta Ki Awaz
बिहार

मुजफ्फरपुर में देर रात घर पर लगी भीषण आग, जिंदा जल गए एक ही परिवार के पांच लोग

मुजफ्फरपुर में  देर रात घर पर लगी भीषण आग, जिंदा जल गए एक ही परिवार के पांच लोग
X

बिहार के मुजफ्फरपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. जब आग लगी तब परिवार सोया हुआ था. उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला.

घटना मोतीपुर के वार्ड नंबर-13 की है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यहां अचानक एक घर में आग लग गई. उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे. सोए होने की वजह से किसी को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.

स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख शोर मचाया. मौके पर भीड़ जुटी. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने झुलसे चार लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा. हादसे में ललन साह, उसकी मां, पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

डीएसपी पश्चिमी, सुचित्रा कुमारी ने बताया- मोतीपुर में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हुई है. चार लोग झुलसे है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Story
Share it