Janta Ki Awaz
बिहार

बिहार में बंपर जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान, पीएम मोदी और चिराग पासवान का जताया आभार

बिहार में बंपर जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान, पीएम मोदी और चिराग पासवान का जताया आभार
X

पटनाः बिहार में एनडीए की बड़ी जीत हुई है। एनडीए की जीत से गदगद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के नेताओं का आभार जताया है। जीत के बाद पहला बयान देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद।

चिराग पासवान को दिया धन्यवाद

नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए गठबंधन के सभी साथियों चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा और बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।

बिहार में एनडीए की बड़ी जीत

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 243 में से करीब 200 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर है जबकि लगभग 90 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश की 243 विधानसभा सीटों में राजग 202 पर बढ़त बनाए हुए थी या जीत चुकी थी।

दूसरी तरफ, विपक्षी महागठबंधन 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी या जीत चुकी थी। राजग के कई प्रमुख नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री चुनाव जीत गए हैं। कृषि मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार ने गया शहर सीट पर अपने लगातार जीत के क्रम को बरकरार रखा। 1990 से इस सीट पर काबिज कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ को 26,000 से अधिक मतों से हराया। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कल्याणपुर (सु) सीट पर चौथी बार जीत दर्ज की। उन्होंने भाकपा (माले) लिबरेशन के उम्मीदवार रंजीत कुमार राम को 38,000 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा सीट पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। मरवाड़ी समाज से आने वाले सरावगी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)उम्मीदवार उमेश साहनी (वीआईपी) को 24,500 से अधिक मतों से मात दी।

Next Story
Share it