बिहार विधानसभा चुनाव : मतगणना शुरू, पोस्टल बैलेट से खुला शुरुआती रुझानों का रास्ता

243 सीटों पर कांटे की टक्कर, बहुमत के लिए चाहिए 122 विधायकों का समर्थन
रिपोर्ट : विजय तिवारी
नई दिल्ली/पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह सख्त सुरक्षा इंतज़ामों के बीच शुरू हो गई। सबसे पहले सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट के लिफाफे खोले गए, जिनसे शुरुआती रुझानों की दिशा तय होनी शुरू हो गई है। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गणना शुरू होगी।
राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के नतीजे आज के दिन तय करेंगे कि आने वाले पाँच वर्षों के लिए बिहार की सत्ता किसके हाथ में जाएगी। किसी भी दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 122 के जादुई आंकड़े की आवश्यकता होगी।
मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार हर मतगणना केंद्र पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही CCTV निगरानी और वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य की गई है ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।
पोस्टल बैलेट क्यों महत्वपूर्ण
पोस्टल बैलेट से मिलने वाले शुरुआती रुझान कई बार अंतिम नतीजों की दिशा भी दिखा देते हैं। इन्हें सबसे पहले इसलिए गिना जाता है क्योंकि इसमें सरकारी कर्मचारियों, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के वोट शामिल होते हैं।
EVM गणना से बनेगी असली तस्वीर
पोस्टल बैलेट के बाद जैसे ही EVM की गिनती शुरू होगी, सीटों पर बढ़त और पिछड़ने के ग्राफ़ तेजी से बदलेंगे। हर राउंड की गिनती के साथ राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज होंगी और राज्य की सत्ता का समीकरण साफ़ होने लगेगा।
चुनाव आयोग की अपील
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और समर्थकों से शांति, अनुशासन और प्रक्रिया पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलने वाली अधूरी या भ्रामक सूचनाओं से बचने की सलाह भी दी है।




