बिहार चुनाव : आस्था और संस्कृति पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- कांग्रेस-आरजेडी को न सुरक्षा की चिंता, न संस्कृति का सम्मान

डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच राजनीतिक गर्मी चरम पर है। राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और आरजेडी न केवल देश की सुरक्षा को लेकर लापरवाह हैं, बल्कि उन्हें देश की आस्था और संस्कृति से भी कोई लगाव नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत की परंपराओं और श्रद्धा के प्रतीक पर्वों का अपमान करते हैं, वे जनता की भावनाओं से कट चुके हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि कुछ नेता बिहार आकर छठी मैया की पूजा को “ड्रामा” बताते हैं — क्या यह बिहार की अस्मिता और आस्था का अपमान नहीं है? उन्होंने कहा कि जब ऐसे अपमानजनक बयान दिए जाते हैं तो आरजेडी चुप्पी साध लेती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महागठबंधन की राजनीति केवल वोट की गणित तक सीमित है, जबकि भाजपा और एनडीए की राजनीति देश की संस्कृति, परंपरा और आस्था के सम्मान पर आधारित है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे दलों को सबक सिखाएं जो “कुंभ, राम, वाल्मीकि और शबरी” जैसी आस्था के प्रतीकों पर भी राजनीति करते हैं।
पीएम मोदी की यह रैली बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान आयोजित हुई, जहां उन्होंने विकास, सुरक्षा और संस्कृति को केंद्र में रखते हुए एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन की अपील की।
बिहार चुनाव के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया से महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-आरजेडी न देश की सुरक्षा समझती है, न जनता की आस्था का सम्मान करती है — जबकि भाजपा की राजनीति जनभावना और परंपरा के सम्मान से प्रेरित है।




