Janta Ki Awaz
बिहार

'यूनेस्को सूची में छठ को शामिल करवाएंगे...', मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी

यूनेस्को सूची में छठ को शामिल करवाएंगे..., मुजफ्फरपुर में बोले प्रधानमंत्री मोदी
X

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छठ मैया की पूजा में मां की भक्ति है. छठ पूजा बिहार नहीं, पूरे देश का गौरव है. छठ को यूनेस्को सूची में शामिल करवाएंगे. भारत समेत दुनियाभर में छठ पर्व के गौरव को बढ़ाएंगे. मैं बिहार का कर्जदार हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन से है. कट्टा, क्रूरता राज में क़ानून दम तोड़ता है. ये चीजें जहां होती हैं वहां विकास नहीं होता. इन्होंने बिहार के साथ विश्वासघात किया है. अपमान करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा. विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है.

Next Story
Share it