Janta Ki Awaz
बिहार

दरभंगा में अमित शाह का विपक्ष पर तीखा प्रहार — कहा, राजद-कांग्रेस ने बिहार को घोटालों और पिछड़ेपन में झोंक दिया

दरभंगा में अमित शाह का विपक्ष पर तीखा प्रहार — कहा, राजद-कांग्रेस ने बिहार को घोटालों और पिछड़ेपन में झोंक दिया
X


डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी

दरभंगा (बिहार)।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में आयोजित एक विशाल जनसभा में विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने दशकों तक बिहार को लूटने और जनता को गुमराह करने का काम किया।

हजारों की भीड़ से खचाखच भरे मैदान में शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊँचाइयों को छू रहा है, जबकि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के दलदल में धँस गया था। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की राजनीति का आधार सिर्फ परिवारवाद, तुष्टिकरण और सत्ता की भूख है, जबकि भाजपा का लक्ष्य राष्ट्र निर्माण और विकास है।

अमित शाह ने मंच से विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा — “एक नेता छुट्टियों पर राजनीति करता है और दूसरा केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगा है। जनता अब इनसे ऊब चुकी है।” उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बिहार को फिर से पिछड़ेपन की ओर धकेलने वालों को आने वाले चुनाव में करारा जवाब दें।

अपने संबोधन में शाह ने चारा घोटाला, भूमि घोटाला और नौकरी घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि ये घोटाले बिहार की पहचान बन गए थे, लेकिन अब मोदी सरकार की पारदर्शी नीतियों ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण और किसानों की समृद्धि के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस और राजद ने केवल झूठे वादों और राजनीतिक लाभ के लिए जनता का इस्तेमाल किया।

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं — प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन और पीएम किसान सम्मान निधि — ने करोड़ों गरीब परिवारों के जीवन में खुशहाली लाई है। उन्होंने दावा किया कि बिहार के हर जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं से विकास की नई धारा बही है।

सभा में शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सुशासन, पारदर्शिता और राष्ट्रीय सुरक्षा की नई परंपरा स्थापित की है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व मंच पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है और यह केवल मोदी सरकार की नीतियों की वजह से संभव हुआ है।

दरभंगा की इस सभा में अमित शाह के साथ कई वरिष्ठ भाजपा नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहे। मंच पर कार्यकर्ताओं के जोश और जनता की भारी भीड़ से यह साफ संकेत मिला कि बिहार में भाजपा का जनाधार लगातार मजबूत हो रहा है।

सभा के अंत में शाह ने कहा — “बिहार की जनता जाति, क्षेत्र और परिवार की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति को चुने। भाजपा का वादा है कि बिहार को विकास, रोजगार और सुरक्षा की नई दिशा देंगे।”

Next Story
Share it