राहुल गांधी का बिहार में बड़ा हमला – बोले, “मोदी जी ने छोटे उद्योग खत्म कर दिए, अब वक्त है मेड इन बिहार का, मेड इन चाइना का नहीं”

डेस्क रिपोर्ट : विजय तिवारी
बिहार के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की अर्थव्यवस्था और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि आज देश में हर चीज़ पर “मेड इन चाइना” लिखा होता है — मोबाइल फोन से लेकर कपड़ों तक — जबकि यह सब “मेड इन बिहार” होना चाहिए।
‘मेड इन चाइना’ से ‘मेड इन बिहार’ की बात
राहुल गांधी ने सभा में मौजूद युवाओं से सवाल किया —
> “आप अपने मोबाइल के पीछे देखिए, लिखा है ‘मेड इन चाइना’। आपकी शर्ट, पैंट या जूते पर भी यही लिखा है। मोदी जी दिन-रात आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, लेकिन असल में उन्होंने हिंदुस्तान के छोटे दुकानदारों, कारीगरों, और उद्योगपतियों को बर्बाद कर दिया। नोटबंदी और GST ने छोटे व्यापार की कमर तोड़ दी। परिणाम यह है कि भारत में रोजगार खत्म हो रहे हैं और चीन का माल हर घर में पहुंच गया है।”
राहुल गांधी ने कहा कि अब वक्त है “मेड इन बिहार” का, ताकि बिहार के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिले, उन्हें पलायन न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बिहार की प्रतिभा दुनिया में किसी से कम नहीं, लेकिन सही नीति और समर्थन न मिलने के कारण यहां उद्योग ठहर गए हैं।
> “बिहार के युवाओं में दम है, हुनर है, मेहनत है — बस सरकार की नीयत साफ नहीं है। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहां कपड़ा, मोबाइल, जूते, ट्रैक्टर पार्ट्स – सब कुछ यहीं बने। हमारे किसान, मजदूर और युवा रोजगार पाएँ, तभी सच्चा आत्मनिर्भर भारत बनेगा।”
मोदी पर कसा तंज : “वोट के लिए स्टेज पर डांस भी कर लेंगे”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा,
> “मोदी जी अब वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आज हालत यह है कि अगर वोट मिल जाए तो स्टेज पर डांस भी कर लेंगे। लेकिन युवाओं को रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने, और महंगाई रोकने पर कोई काम नहीं करते।”
सभा के दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि देश में सिर्फ कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार में सिर्फ दो-तीन बड़े उद्योगपति खुश हैं, बाकी पूरा देश परेशान है। नोटबंदी और GST का असली मकसद उन्हीं को लाभ पहुंचाना था।”
‘युवाओं को रोजगार दो – बिहार बनाओ’ का नारा गूंजा
सभा में मौजूद हजारों युवाओं ने “रोजगार दो – बिहार बनाओ” और “मेड इन बिहार” के नारे लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है — “हर जिले में उद्योग, हर गांव में रोजगार”। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आगामी चुनावों में कांग्रेस और गठबंधन के सहयोगी दल मिलकर बिहार में रोजगार, शिक्षा और किसान केंद्रित नीति लाएंगे।
> “हमारा सपना है कि बिहार फिर से भारत का औद्योगिक केंद्र बने। यहां के युवाओं को दिल्ली, पंजाब या मुंबई जाकर मजदूरी न करनी पड़े। बिहार के हाथ अब अपना भविष्य खुद लिखेंगे।”
राहुल का ‘मेड इन बिहार’ नारा बना चर्चा का केंद्र
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि राहुल गांधी का यह भाषण न केवल केंद्र सरकार पर हमला है बल्कि यह बिहार के युवाओं और छोटे व्यवसायियों की भावनाओं से सीधा जुड़ता है।
‘मेड इन बिहार’ नारा स्थानीय रोजगार और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनकर तेजी से वायरल हो रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुद्दा आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए एक बड़ा चुनावी एजेंडा साबित हो सकता है, क्योंकि यह रोजगार और स्थानीय विकास पर केंद्रित है – दो ऐसे मुद्दे जिन पर बिहार की राजनीति हमेशा घूमती रही है।
राहुल गांधी ने कहा — “मोदी जी ने छोटे व्यापार और उद्योग खत्म कर दिए।”
“नोटबंदी और GST ने देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ तोड़ी।”
“अब वक्त है मेड इन बिहार का — ताकि युवाओं को रोजगार मिले।”
“मोदी वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन जनता अब जाग चुकी है।”
“कांग्रेस बिहार को रोजगार और विकास की नई दिशा देगी।”
यह भाषण बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा लेकर आया है और राहुल गांधी का “मेड इन बिहार” नारा आने वाले समय में एक सशक्त राजनीतिक अभियान का केंद्र बनता दिख रहा है।




