Janta Ki Awaz
बिहार

मुंबई रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़, छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई है विशेष ट्रेनें

मुंबई रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़, छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई है विशेष ट्रेनें
X

मुंबईः बिहार जाने के लिए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। यात्री स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार कर रहें है। रेलवे द्वारा किये गए इंतेज़ाम से लोग संतुष्ट नज़र आये। स्टेशन के बाहर टेंट,पंखे,सीसीटीवी कैमरा,बैठने के लिए साफ सुथरी जगह,आरपीएफ के लोग लगातार लोगो को लाइन में बिठाते नज़र आये। कुछ लोग इस बात से ख़फ़ा थे कि दो महीने पहले AC में टिकट लिया था लेकिन कन्फर्म नही हुआ और आज ऐन वक्त पर टिकट कैंसल हो गया जिस वजह से चालू कोच (unreserved) कोच में जाना पड़ेगा। छठ है इसलिए जाना जरूरी है।

छठ पूजा के लिए घर जा रहे यात्री

दरअसल लोग छठ पुजा के लिए घर जा रहें है। मतदान के बाद मुंबई लौटने की बात कर रहें हैं। मुंबई के एलटीटी रेलवे स्टेशन से बिहार जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। छठ पूजा के लिए अपने घर जाने के लिए यात्री मुंबई के एलटीटी रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। कई यात्री देर रात से यहां ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई से चल रही हैं 600 से ज्यादा ट्रेनेंः रेलवे

बता दें कि सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ के लिए अब तक 705 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें 10.6 लाख से ज़्यादा पैसेंजर ने सफर किया है। सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर विजय कुमार ने कहा कि सेंट्रल रेलवे का प्लान है कि 19 सितंबर से 30 नवंबर के बीच देश भर के जोनल रेलवे द्वारा शेड्यूल की गई 12,011 स्पेशल ट्रेनों में से 1,998 दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 1,998 ट्रेनों में से सबसे ज़्यादा स्पेशल सर्विस पुणे से और उसके बाद मुंबई से शेड्यूल की गई हैं।

विजय कुमार ने कहा कि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से 30 लाख से ज़्यादा यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी, जिससे बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए सुविधाजनक ऑप्शन मिलेंगे। सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, अकेले मुंबई से 600 से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें नोटिफ़ाई की गई हैं। ऑफ़िसर ने कहा कि मुंबई से रोज़ाना 100 से ज़्यादा रेगुलर ट्रेनें और 8 से 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Next Story
Share it