Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

गोरखपुर में एक बजे तक 36.50 फीसद मतदान

गोरखपुर में एक बजे तक 36.50 फीसद मतदान
X

गोरखपुर, लोकसभा चुनाव के आखिरी सातवें चरण में मतदान प्रक्रिया सुबह रविवार सुबह सात बजे से शुरू हो गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कंट्रोल पर कंट्रोल रूम पर आई सूचना के मुताबिक लगभग आधा दर्जन बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी बताई गई। उधर, गोरखपुर बांसगांव के कोपवा मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी विनोद श्रीवास्‍तव, पिपराइच में मतदान अधिकारी राजाराम की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

गोरखपुर के तुलसीदास इंटर कॉलेज, सेंट एंडयूज कॉलेज समेत बासगांव में भी एक बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली, हालांकि कुछ ही देर में इन सभी को ठीक या बदल कर मतदान प्रक्रिया शुरू करा दी गई। अभी कहीं भी किसी तरह की कोई उपद्रव या अशांति की सूचना नहीं है। शांतिपूर्ण ढंग से जनपद में मतदान जारी है। सुबह नौ बजे तक गोरखपुर में दस फीसद मतदान हुआ।

इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंंत्री शिव प्रताप शुक्‍ल, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी समेत महापौर सीताराम जायसवाल समेत कई गणमान्य लोगों ने शुरुआती चरण में मतदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर के प्राथमिक पाठशाला गोरखनाथ स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मुख्यमंत्री को चुनाव अधिकारी ने पहला वोट डालने का सर्टिफिकेट भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रचार अभियान का अंग रहा। इस वृहद अभियान को मैंने बखूबी अंजाम दिया।

इन सीटों पर हो रहा मतदान

गोरखपुर मंडल की गोरखपुर, बांसगांव, महराजगंज, देवरिया, सलेमपुर और कुशीनगर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है।

Next Story
Share it