Janta Ki Awaz
चुनाव 2019

गोरखपुर: वोटिंग से पहले प्रवीण निषाद का ऑडियो वायरल, सांसद बोले- फर्जी है- BJP को ही वोट दें

गोरखपुर: वोटिंग से पहले प्रवीण निषाद का ऑडियो वायरल, सांसद बोले- फर्जी है- BJP को ही वोट दें
X

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले सांसद प्रवीण कुमार निषाद का फर्जी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सपा-बसपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर सीट से उपचुनाव जीत चुके प्रवीण निषाद अब भाजपा में शामिल हो गए हैं.

वायरल ऑडियो में प्रवीण निषाद द्वारा समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की गई है. जब इस पर सांसद प्रवीण निषाद से पूछा गया, तो उन्होंने इस ऑडियो क्लिप को पूरी तरह फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडियो पर मेरे नाम से फर्जी ऑडियो वायरल करना विरोधियों की गहरी साजिश है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी और योगी जी ने 'सबका साथ-सबका विकास' के सिद्धांत पर बिना भेदभाव के समाज के हर तबके के लिए कार्य किया है और मुझे संत कबीर नगर से प्रत्याशी बनाया है. प्रवीण निषाद ने अपील की कि इस फर्जी ऑडियो से निषाद मतों को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है, हम सबका एक-एक वोट भाजपा प्रत्याशी, रवि किशन को कमल के बटन पर पड़ेगा, ताकि मोदी देश के फिर से प्रधानमंत्री बने.

प्रवीण ने कहा कि ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है और मैं इसके लिए एफआईआर दर्ज करा रहा हूं, ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सके. बता दें कि प्रवीण ने आरोप लगाया है कि हारते देख गठबंधन बुरी तरह हताश है, इसलिए यह ऑडियो जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि निषाद समाज पूरी तरह भाजपा और उसके प्रत्याशी रवि किशन के साथ है. उन्होंने थाना शाहपुर में एफआईआर दर्ज करा दी है.

Next Story
Share it